इस मूलांक वालों की किस्मत होती है शानदार, जीवन में जो चाहते सब होता है हासिल; माने जाते हैं सबसे भाग्यशाली

जन्म की तारीख के हिसाब से ज्योतिष शास्त्र में किसी का भी मूलांक निकाला जाता है. मूलांक के आधार पर किसी के व्यक्तित्व का पता चलता है. आज हम उस मूलांक की बात करते हैं, जिसे सबसे भाग्यशाली माना जाता है.

चमक जाती है किस्मत
इस मूलांक के लोग अपने जीवन में हर वो चीज हासिल करते हैं, जिसका वह ख्वाब देखते हैं. इस मूलांक वालों के परिवार वालों की भी किस्मत चमक जाती है.

7 मूलांक सबसे खास
आज हम जिस मूलांक की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 7 मूलांक है. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुई है तो आपका मूलांक 7 है.

धोनी का मूलांक भी 7
स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और फिल्म स्टार सैफ अली खान का भी मूलांक 7 ही है. इसके अलावा ब्रूस ली का मूलांक भी 7 है. इन सितारों ने अपने जीवन में जो कुछ भी चाहा हासिल किया है.

पर्सनैलिटी काफी अट्रैक्टिव
मूलांक 7 के लोगों की पर्सनैलिटी काफी अट्रैक्टिव होती है. इससे साथ-साथ इनमें कई जबरदस्त टैलेंट भी होते हैं. इन लोगों की सबसे खास बात होती है इनकी किस्मत.

होते हैं सबसे भाग्यशाली
किस्मत के मामले में ये लोग सबसे ज्यादा शक्तिशाली होते हैं. इनकी किस्मत ही इन्हें सबसे भाग्यशाली बनता है. इनके आगे सारे मूलांक वाले पीछे छूट जाते हैं.

केतु होता है स्वामी ग्रह
मूलांक 7 वाले लोगों का स्वामी ग्रह केतु होता है. मूलांक 7 में जन्में लोगों को अपना जीवन सुख-मौज के साथ जीना पसंद होता है. जीवन में इनको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.

सिक्स्थ सेंस काफी बेहतर
मूलांक 7 के लोगों की एक खासियत यह भी होती है कि इन्हें होने वाली किसी भी घटना का पहले से अंदेशा हो जाता है. इनकी सिक्स्थ सेंस बाकी सभी से काफी ज्यादा बेहतर होती है.

बन जाते हैं फेमस
मूलांक 7 के लोगों का दिमाग काफी ज्यादा तेज होता है. ये किसी भी समस्या को हल निकालने के लिए अलग-अलग तरकीब अपनाते हैं और हल निकाल भी लेते हैं. 7 मूलांक वाले जीवन में काफी फेमस हो जाते हैं.

  • Related Posts

    ऐसे गहनों का सपने में दिखना होता है अशुभ, देता है अकाल मृत्यु के संकेत

    जिंदगी में होने वाली घटनाओं का आभास कभी कभार सपनों में भी हो जाता है। हर सपने का एक खास मतलब होता है, जो व्यक्ति को कोई न कोई संकेत…

    Read more

    व्यापार के दाता बुध का रत्न है पन्ना, पहनने से इन राशियों की खुल सकती है किस्मत, जानिए धारण करने के नियम और लाभ

    वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए रत्नों और मंत्रों का वर्णन मिलता है। आपको बता दें कि रत्न शास्त्र में प्रमुख 9 रत्नों का…

    Read more