
जिंदगी में होने वाली घटनाओं का आभास कभी कभार सपनों में भी हो जाता है। हर सपने का एक खास मतलब होता है, जो व्यक्ति को कोई न कोई संकेत देता है। अधिकतर लोग इन सपनों को सुबह होकर भूल जाते हैं और कुछ इनके संकेत समझने में सफल रहते हैं। अधिकतर लोग अपने सपने में आभूषण देखते हैं, जिसे मात्र एक सपना मानकर भूल जाते हैं, जबकि आभूषण के ये सपने कुछ इशारा करते हैं।
अगर सपने में आभूषण दिखें तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ये पारिवारिक खर्च होने के संकेत हैं।
सपने में अगर किसी को आभूषणों मिलता है तो ये व्यापार में बड़े मुनाफे की ओर संकेत करता है।
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी को आभूषण पहने हुए देखता है तो ये अशुभ होता है। इस तरह का सपना किसी प्रिय व्यक्ति को खोने की ओर इशारा करता है।
सपने में किसी विवाहित स्त्री को आभूषण धारण करते हुए देखना किसी शुभ सूचना का संकेत देता है। इसका मतलब पति के किसी रिश्तेदार का विवाह होने के योग बन रहे हैं।