कल रखा जाएगा भौम प्रदोष व्रत, भगवान शिव के इन मंत्रों का जप करने से और भोग लगाने से पूरी होगी मुराद

हर महीने के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोश व्रत रखा जाता है. यह दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए बेहद विशेष होता है. इस दिन महादेव की पूजा और व्रत करने मात्र से भक्त के सभी पाप और कष्ट नष्ट हो जाते हैं. भक्त की हर मुराद पूर्ण हो जाती है. इतना ही नहीं, प्रदोष व्रत की पूजा संपन्न करने पर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. ज्योतिष की मानें तो इस दिन व्रत करने के साथ ही महादेव की पूजा अर्चना, भोग प्रसाद और मंत्र का जप करने उनकी कृपा प्राप्त होती है. भगवान सभी इच्छाओं को पूर्ण करते हैं. आइए जानते हैं वो कब है प्रदोष व्रत, महादेव का भोग और मंत्र…

मार्च में इस दिन रखा जाएगा भौम प्रदोष व्रत
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 11 मार्च 2025 की सुबह 8 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 12 मार्च 2025 को सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक रहेगी. ऐसे में प्रदोष व्रत 11 मार्च 2025 मंगलवार के दिन रखा जाएगा. मंगलवार को होने की वजह से इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा. इस दिन भगवान शिव के साथ ही उनके ही स्वरूप बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ मिलेंगे.

भगवान शिव को लगाएं इन चीजों का भोग
प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के साथ ही उनका व्रत करें. महादेव को भांग और धतूरे का भोग लगाये. इस भोग से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं. इसके साथ ही प्रदोष व्रत पर साबुदाने की खिचड़ी का भी भोग लगाया जा सकता है. इसके अलावा हलवे का भी भोग लगाएं. इस भोग से महादेव की भक्त की मनचाही इच्छाओं को पूर्ण करते हैं. महादेव को चावल की खीर भी पसंद होती है. ऐसे में चावल की खीर भी भोग में लगाई जा सकती है. प्रदोष व्रत के भोग में कुट्टू की पकौड़ियां शामिल की जा सकती हैं.

महादेव के साथ होती है बजरंगबली की पूजा
मंगलवार के दिन त्रियोदशी पड़ने की वजह से भौम प्रदोष व्रत में भगवान शिव के साथ ही उनके नौवें अवतार बजरंगबली की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन हनुमान मंदिर में जाकर उनकी पूजा अर्चना करने से जीवन में भय, कष्ट और शत्रुओं का नाश होता है. इस दिन बजरंगबली को बूंदी या लड्डूओं का भोग लगा सकते हैं.

महादेव के इन मंत्रों का करें जप
प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा अर्चना और भोग लगाने के बाद उनके प्रिय मंत्र ॐ नमः शिवाय, ॐ महादेवाय नमः, ॐ ऐं नम: शिवाय, ॐ ह्रीं नम: शिवाय, ॐ कार्तिकेय नमः, ॐ पार्वती नमः, श्री शिवाय नमः, श्री शंकराय नमः और ॐ त्र्यंबकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात मंत्रों का जप करें.

  • Related Posts

    ऐसे गहनों का सपने में दिखना होता है अशुभ, देता है अकाल मृत्यु के संकेत

    जिंदगी में होने वाली घटनाओं का आभास कभी कभार सपनों में भी हो जाता है। हर सपने का एक खास मतलब होता है, जो व्यक्ति को कोई न कोई संकेत…

    Read more

    व्यापार के दाता बुध का रत्न है पन्ना, पहनने से इन राशियों की खुल सकती है किस्मत, जानिए धारण करने के नियम और लाभ

    वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए रत्नों और मंत्रों का वर्णन मिलता है। आपको बता दें कि रत्न शास्त्र में प्रमुख 9 रत्नों का…

    Read more