भौम प्रदोष व्रत पर जरूर करें ये उपाय, भोलेनाथ के साथ मिलेगी बजरंगबली की कृपा

मंगलवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh Vrat 2025) कहा जाता है। ऐसे में इस दिन पर शिव जी के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना से भी साधक को शुभ फल मिलते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मार्च में पड़ रहे भौम प्रदोष व्रत पर आप कुछ खास उपाय कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

भौम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 11 मार्च को सुबह 08 बजकर 13 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि के समापन 12 मार्च को सुबह 09 बजकर 11 मिनट पर होगा। ऐसे में प्रदोष व्रत मंगलवार, 11 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस दिन आप इस मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं –

भगवान शिव के पूजन का मुहूर्त – शाम 06 बजकर 27 मिनट से रात 08 बजकर 53 मिनट तक

बढ़ेगी पॉजिटिव एनर्जी
भौम प्रदोष के दिन हनुमान जी की पूजा का भी विशेष महत्व है। ऐसे में आप सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनें। इसके बाद शिव जी और हनुमान जी का ध्यान कर उन्हें प्रणाम करें। साथ ही इस दिन पर कम-से-कम सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है।

मिलेगी कर्ज से मुक्ति
अगर कोई व्यक्ति कर्ज की समस्या से परेशान है, तो इससे मुक्ति पाने के लिए भौम प्रदोष का दिन काफी उत्तम है। ऐसे में आपको इस दिन पर श्रद्धाभाव के साथ 11 बार ऋणमोचक मंगल स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आपको कर्ज की समस्या से मुक्ति मिल सकती है।

करें इन चीजों का दान
भौम प्रदोष व्रत के दिन लाल रंग की चीजों का दान करना शुभ माना जाता है। इसके लिए आप लाल रंग के वस्त्र, गुड़, लाल मसूर की दाल आदि का दान कर सकते हैं। इसी के साथ भौम प्रदोष व्रत पर काले तिल और क्षमता अनुसार धन आदि दान करने से भी साधक को अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं।

  • Related Posts

    ऐसे गहनों का सपने में दिखना होता है अशुभ, देता है अकाल मृत्यु के संकेत

    जिंदगी में होने वाली घटनाओं का आभास कभी कभार सपनों में भी हो जाता है। हर सपने का एक खास मतलब होता है, जो व्यक्ति को कोई न कोई संकेत…

    Read more

    व्यापार के दाता बुध का रत्न है पन्ना, पहनने से इन राशियों की खुल सकती है किस्मत, जानिए धारण करने के नियम और लाभ

    वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए रत्नों और मंत्रों का वर्णन मिलता है। आपको बता दें कि रत्न शास्त्र में प्रमुख 9 रत्नों का…

    Read more