होली की रात बदल सकती है आपकी किस्मत, जानिए होलिका दहन के खास उपाय

होलिका दहन 2025 में 13 मार्च को होगा, जबकि होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा. यह दिन नकारात्मक शक्तियों को समाप्त करने और सकारात्मकता को आकर्षित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक परंपराओं के अनुसार, होलिका दहन की रात कुछ विशेष क्रियाएं करने से स्वास्थ्य, शत्रुओं की बाधाएँ, आर्थिक संकट, नौकरी में कठिनाइयाँ, व्यापार में हानि और गृह दोष जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. यदि आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि की कामना करते हैं, तो इस रात इन उपायों को अवश्य अपनाएँ.

होली की रात के चमत्कारी उपाय
रुका हुआ धन वापस पाने के लिए
यदि किसी ने आपका धन रोक रखा है और वह वापस नहीं कर रहा है, तो होलिका दहन के अवसर पर किसी चौराहे पर जाएं. वहां दक्षिण दिशा की ओर एक छोटा गड्ढा खोदें और उसमें तीन गोमती चक्र डालें. इसके बाद उस व्यक्ति का नाम लेते हुए अपनी सबसे छोटी उंगली से एक सुई की सहायता से 3 बूंद रक्त निकालकर गोमती चक्र पर गिराएं. फिर गड्ढे को मिट्टी से भरकर चुपचाप अपने घर लौट आएं. कुछ समय में आपके धन की वापसी के आसार बन जाएंगे.

नौकरी और प्रमोशन के लिए
अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही या पदोन्नति में अड़चनें आ रही हैं, तो होली की रात 8 नींबू लेकर उन्हें अपने ऊपर से 21 बार उल्टी दिशा में वारें और फिर जलती होलिका में डाल दें. इसके बाद होलिका की 8 परिक्रमा करें और मन ही मन अपने करियर से जुड़ी इच्छा पूरी होने की प्रार्थना करें.

वास्तु दोष से मुक्ति के लिए
अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा या वास्तु दोष है, तो होली के अगले दिन स्नान करके अपने इष्टदेव को गुलाल अर्पित करें. साथ ही, घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में इष्टदेव की मूर्ति रखकर पूजा करें. इससे ग्रह दोष और वास्तु दोष समाप्त होंगे और घर में सुख-समृद्धि आएगी.

दरिद्रता दूर करने के लिए
अगर पैसों की तंगी बनी रहती है, तो होली की रात पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें. अपने सामने मसूर की दाल का ढेर बनाकर उस पर 7 कौड़ियां और एक छोटा शंख रखें. इसके बाद मूंगे की माला से “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का 5 माला जाप करें.जाप समाप्त होने के बाद, सारी सामग्री को किसी निर्जन स्थान पर गड्ढे में दबा दें. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए
अगर पति-पत्नी के बीच तनाव रहता है, तो होली के दिन 5-5 रत्ती के 5 मोती का ब्रेसलेट पहनें.इसके अलावा, होलिका दहन के समय गेंहू का आटा और जौ अर्पित करें.साथ ही, हर पूर्णिमा को चांदी के पात्र में दूध भरकर चंद्रमा को अर्घ्य दें.इससे दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी

जल्दी शादी के लिए
यदि विवाह में विलंब हो रहा है, तो होली की सुबह शिवलिंग पर साबुत पान, सुपारी और हल्दी की गांठ अर्पित करें. इसके बाद, बिना पीछे देखे घर लौटें. इस उपाय से विवाह के अवसर शीघ्र उत्पन्न होंगे.

बच्चों की पढ़ाई में सुधार के लिए
यदि आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, तो होली के दिन उसके द्वारा पान, नारियल और सुपारी का दान करवाएं. इसके बाद उसे होलिका दहन स्थल पर स्थापित करें. इस उपाय से बच्चे की एकाग्रता में वृद्धि होगी और पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी

  • Related Posts

    ऐसे गहनों का सपने में दिखना होता है अशुभ, देता है अकाल मृत्यु के संकेत

    जिंदगी में होने वाली घटनाओं का आभास कभी कभार सपनों में भी हो जाता है। हर सपने का एक खास मतलब होता है, जो व्यक्ति को कोई न कोई संकेत…

    Read more

    व्यापार के दाता बुध का रत्न है पन्ना, पहनने से इन राशियों की खुल सकती है किस्मत, जानिए धारण करने के नियम और लाभ

    वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए रत्नों और मंत्रों का वर्णन मिलता है। आपको बता दें कि रत्न शास्त्र में प्रमुख 9 रत्नों का…

    Read more