
भगवान शिव त्रिदेवों में सबसे प्रमुख माने जाते हैं। हर साल फाल्गुन मास में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 26 फरवरी, बुधवार को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर भगवान को प्रसन्न करने के अनेक उपाय किए जाते हैं। शिवपुराण में भी महादेव को प्रसन्न करने के अनेक उपाय बताए गए हैं। इनमें से एक उपाय ऐसा भी है जिसे करने से गरीब आदमी भी मालामाल बन सकता है। आगे जानें कौन-सा है ये उपाय…
ये है मालामाल होने का उपाय
शिवपुराण के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति रोज भगवान शिव को चावल चढ़ाएं तो देवी लक्ष्मी उस पर प्रसन्न हो जाती हैं और उसे मालामाल बना देती हैं। ये उपाय यदि महाशिवरात्रि से शुरू किया जाए तो और भी जल्दी शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। भगवान शिव को चावल चढ़ाते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
1. भगवान शिव को चावल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये चावल टूटे हुए न हो। यानी चावल के दाने पूरे होने चाहिए।
2. रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव को चावल चढ़ाने चाहिए। चावल की मात्रा आप अपने अनुसार रख सकते हैं।
3. भगवान शिव को चढ़ाने वाले चावल घर के चावल से अलग रखें। इससे पवित्रता बनी रहती है।
4. शिवजी को चावल चढ़ाते समय ये मंत्र बोलें-
अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:
मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर॥
ज्योतिष में चावल का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चावल शुक्र ग्रह का अन्न है। हमें जीवन में जितना भी धन, संपत्ति और सुख-सुविधाएं मिलती हैं, इसका कारण शुक्र ग्रह ही होता है। जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह बलवान होता है, उन्हें कभी भी धन-संपत्ति की कमी नहीं होती। भगवान शिव को चावल चढ़ाने से शुक्र की स्थिति मजबूत होती है और धन लाभ के योग बनने लगते हैं।